महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित फेयरवेल फंक्शन में झलकी खूबसूरती



 

जयपुर। शहर में टोंक रोड स्थित प्रताप नगर के सेक्टर 5 स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पीजी कॉलेज के सभागार में रविवार को महिला सशक्तीकरण की थीम पर फेयरवेल फंक्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्षा नीता बूचरा ने कॉलेज से विदा लेने वाली सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में सदैव परिश्रम की राह पर निर्भीक होकर चलते हुए अपने किसी भी कार्य को बेहतर अंजाम देवें। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सरिता मालपानी ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा दिया हुआ गुरुमंत्र जीवनभर उनके काम आएगा। कार्यक्रम में  अलका भंडारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती, शिक्षा महासचिव नटवरलाल अजमेरा, मानद सचिव कैलाश अजमेरा, भवन सचिव सुनील मालपानी व हॉस्टल कन्वीनर सांवरमल पंवार भी शामिल रहे, जिन्होंने कॉलेज की छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदना से की गई। वहीं कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति देते हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रैम्प वॉक एवं फन गेम्स का भी लुत्फ उठाया। साथ ही फाइनल ईयर की छात्राओं ने कॉलेज से विदाई लेते हुए अपने अनुभव को सभी के साथ शेयर किए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा