महावीर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व आर्शीवचन मनाया गया
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। महावीर मार्ग सी-स्कीम स्थित महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दिनांक 12/2/2020 को कॉलेज प्रांगण मे वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव की थीम 'सपने' जिसमे नृत्य दर्शाते हुये कॉलेज के विद्यार्थियों द्धारा प्रस्तुती दी गयी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्धारा की गयी वर्ष पर्यन्त गतिविधिया- Academics, Non-academics वर्ग के अन्तर्गत College Topers, Most Regular Student, Outstanding Performers के पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शांति कुमार जैन Retd.IPS) ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य . रवि शर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की । समारोह मे श्री महावीर दिगम्बर जैन षिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र के गोधा, मानद मंत्री श्री उमराव मल संघी, कॉलेज कन्वीनर श्री प्रमोद पाटनी ने कॉलेज विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम मे महावीर कॉलेज ऑफकॉमर्स के समस्त कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव के साथ ही साथ विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। इसमे बी.कॉम पास कोर्स, बी.कॉम ओनर्स और बीबीए के अन्तिम सत्र छात्र/छात्राओं को विदाई दी गई। इन सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में Ramp Walk, Question & Answer Internal Evaluation के माध्यम से Mr. ADIEU 2020 Rajat Jain, और Miss ADIEU-2020 Sumat Kaur चुने गये। Best Walk (Male) का अवार्ड Saurabh Lalwani, (Female) Princi Jain ] Best Personality(Male) का अवार्ड Hemang KhatriFemale) Palak Saraswat और Best Dress(Male) का अवार्ड Amol Mathur ] (Female) Taashu Jangid को दिया गया। अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा व उप प्राचार्य डॉ. आशीष गुप्ता ने छात्र छात्राओं को जीवन की शुभकामनाएं दी।
Comments