कोटा : ससुर ने बहू से की ज्यादती. घटना पति-ननद को बताई तो दोनों ने पीटा

झालावाड़। दांगीपुरा थाना क्षेत्र की एक बहू ने अपने ही ससुर पर खेत पर ले जाकर के ज्यादती करने का आरोप लगाया और यह बात पति व ननंद को बताई तो उन्होंने भी पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। इस पर मंगलवार को पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची, जहां आरोपी ससुर के खिलाफ ज्यादती व पति और ननद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। दांगीपुरा थाना प्रभारी राधाकिशन ने बताया कि थाना क्षेत्रवासी एक पीड़िता ने मंगलवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि रविवार रात 9 बजे उसका ससुर भंवरलाल खेत पर फसल को पानी पिलाने के बहाने उसे खेत पर ले गया और वहां जाकर उससे ज्यादती की। यह बात रात को किसी को नहीं बताई। सोमवार सुबह अपने पति व ननद को रात में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई। मंगलवार को पीड़िता अपने माता पिता के साथ दांगीपुरा थाने पहुंची और ससुर के खिलाफ ज्यादती और पति व दोनों ननद के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा