झोटवाड़ा रैगर बस्ती मोक्षधाम में किया पौधरोपण*

*झोटवाड़ा रैगर बस्ती मोक्षधाम में किया पौधरोपण*
*जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश जाटोलिया के नेतृत्व में *परिवर्तन एक नई सोच* थीम के नवयुवकों ने झोटवाड़ा रैगर बस्ती मोक्षधाम में पौधरोपण किया।
मोक्षधाम में अशोक, कठहल, नींबू, पारस, बील, ईमली, बांस, नीम, अमरूद, आम, अनार, आंवला, नारीयल व कई प्रकार के जन उपयोगी पेड़-पौधों लगाये। समाज के BSF जवान बिहारी लाल तोणगरिया ने बताया है कि जीवन में पेड़-पोधौं का बहुत महत्व है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इनसे हम स्वच्छ आक्सीजन, फल-सब्जी, दवाईयां, पत्ते, छाया, जड़ी बूटियां व हवन-पूजन सामग्री प्राप्त होती है। 


इस अवसर पर यहां बाबूलाल मौर्य, राजेंद्र जलुथरिया, पूरणमल मौर्य, लादूराम दुलारिया, केसरलाल झगिणिया, ओमप्रकाश मौर्य, कजोड़मल मुण्डोतिया, लालाराम तोणगरिया, राजेन्द्र, कजोड़मल जाटोलिया एवं परिवर्तन एक नई सोच थीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा