हर्षिता को मिस स्टाइलिश राजस्थान का खिताब


हर्षिता को मिस स्टाइलिश राजस्थान का खिताब सानिमा मानव जयपुर। सिंह प्रोडक्शन प्रेजेंट्स मिस्टर मिस मिसेस किड्स स्टाइलिश राजस्थान 2020 का फिनाले होटल सोविनियर पेपरमिंट, बनीपार्क में आयोजित किया गया। शो के डायरेक्टर नवदीप सिंह गिल ने बताया की मिस हर्षिता को मिस स्टाइलिश राजस्थान का खिताब मिला। इसके अलावा मिस्टर स्टाइलिस महबूब अयान, मिसेज स्टाइलिस निधा, किड्स स्टाइलिस गर्ल्स में साखी कौर व ब्यॉयज में क्रिस चुने गए। शो की अस्सिस्टेंट डायरेक्टर मिस शालिनी अभय ने बताया कि नैना गुप्ता, भरत मिश्रा, राज खींची, नेहा ठक्कर, शिखा शर्मा, हितेश कुमार, प्रिया, प्रियंका, अंकिता गोयल आदि भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा