देश का सबसे पहला सिल्वर कैलेंडर लॉन्च


जयपुर होटल ग्रैंड सफारी मैं एजे आई ज्वेलर्स की ओर से देश का सबसे पहला सिल्वर कैलेंडर लॉन्च किया गया सिल्वर कैलेंडर कंपनी के ओनर अविनाश गोयल ने बताया कि इस मौके पर देशभर से सुपरमॉडल ने शिरकत की साथ ही बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत में बेटी फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर विदुषी राज शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया उसके पश्चात बॉलीवुड आर्टिस्ट गुलशन पांडे सपना सरवार राजीव मल्होत्रा आदि सेलिब्रिटी गेस्ट का ऑनर किया गया इस मौके पर देशभर से अतिथियों को आमंत्रित किया गया !
  चीफ गेस्ट राधेश्याम गुप्ता मुकेश महेश्वरी, महारानी तनवीर जी चौहान, महारानी दिव्या बा जडेजा, रुणा शर्मा , आसमा खान  अतिथि में  भरत जी,राहुल शर्मा, राज शर्मा, रितेश तिवारी, गोविंद सिंह जी  कनिका बघेरिया जी, निशा शर्मा, होटल विवान प्राइड के डायरेक्टर सूर्यकांत जी विकी बहल शिरकत की!!!! शिल्पी सैनी ने मधुर आवाज से कैलेंडर लॉन्च में चार चांद लगा दिए....


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा