दलित युवकों को पीटने का मामला भाजपा सासंद अर्जुन राम मेघवाल नागौर पहुंचे, बोले... कांग्रेस में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दें
कार्यालय संवाददाता
जयपुर/नागौर। नागौर में दो दलितों को बंधक बनाकर मारपीट करने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में करने पर पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शुक्रवार भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल नागौर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस तीन सदस्यों का एक दल भी आज पीड़ित से मिलने पहुंचेगा। पुलिस मुख्यालय से जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार बिपिन कुमार पाण्डेय को नागौर भिजवाया गया है। क्राइम ब्रांच की हीनियस क्राइम यूनिट की निगरानी में जांच की जा रही है।
नागौर पहुंच मेघवाल ने कहाकि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस की अराजक सरकार के राज में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से लाचार हो गयी है। दलित उत्पीड़न ने सारी हदें लांग दी है। नागौर घटना के बाद अगर कांग्रेस पार्टी में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए। सचिन पायलट ने बनाई तीन सदस्यों की कमेटी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने नागौर की घटना की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, महासचिव महेश शर्मा तथा देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना शामिल हैं। बता दें कि मामला 16 फरवरी का है। वीडियो 18 को वायरल हुआ तो पुलिस ने 19 को 5 व 20 फरवरी को 2 आरोपी पकड़े हैं
इससे पहले गुरुवार विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरएसपी को ज्ञापन सौंपे। नागौर सांसद हनुमान बेनीवालआरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरादेवी बावरी ने विधानसभा बाहर धरना प्रदर्शन किया। इससे पूर्व विधायकों ने बजट भाषण शुरू होते ही वारदात के विरोध तख्तियां लहराई और फिर वॉक आउट किया। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नागौर दलितों के उत्पीड़न के वायरल वीडियो को विचलित करने वाला बताया है।
Comments