चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में 287 मरीजों की जांच व 47 यूनिट रक्त एकत्रित की गई
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर जयपुर और पहचान अपने अस्तित्व की एन जी ओ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्याम नगर के अयोध्या पथ स्थित श्री श्री आयुर्वेदा क्लीनिक में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की संयोजिका रचना माहेश्वरी व दुर्गा राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में ओरल कैंसर विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 287 मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त एकत्रित की गईं। शिविर के दौरान पहचान अपने अस्तित्व की एन जी ओ के संजय राठी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments