अलवर : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ खरीदारी करते हुए पकड़ा गया बदमाश, 30 हजार रुपए का था इनाम आरोपी को दिल्ली के कनॉट


अलवर। जिले की बहरोड़ पुलिस ने शुक्रवार को 30 हजार के इनामी बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की उर्फ लाला यादव को दिल्ली के कनॉट पैलेस से गिरफ्तार किया। जिसकी जानकारी भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि बदमाश विक्रांत दिल्ली के कनॉट पैलेस में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे की खरीदारी कर रहा था। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


बदमाश विक्रांत जसराम हत्याकांड में हथियार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 19 नवंबर को गोकुलपुर स्थित डेयरी में फायरिंग व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। वह इस घटना का मुख्य आरोपी था। इसके अलावा बदमाश पर राजस्थान और हरियाणा के ट्रांसपोर्ट, ट्रेवल्स कंपनियों और बड़े बिजनेसमैन को मारने की धमकी भी दे चुका था। आरोपी पर नारनौल, नांगल चौधरी, बहरोड, नीमराना सहित आदि थानों में आठ विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा