युवाओ को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिये- कानावत
भीलवाड़ा | अधिवक्ता परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा में मनाई गई। सर्वप्रथम भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सभी अधिवक्ताओ का परिषद के राजेंश सामरिया व पीरू सिंह गौड़ ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भीलवाड़ा विभाग के प्रचारक श्री श्याम बिहारी जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के बारे में उपस्थित अधिवक्ताओ को विस्तार से पाथेय प्रदान किया।
अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत ने बताया कि युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने व उन विचारों को व्यवहार में लाने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राजेश जी शर्मा ने अधिवक्ताओ को परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138, 143 (ए), 148, 118, 139, 138 (ए, बी,सी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राजकुमार जी शर्मा ने नागरिकता संशोधन, अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कानून में किये इस संशोधन से किसी भी भारतीय नागरिक को कोई खतरा नही है। यह कानून तो भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करता है, इससे देश मे एकता व अखंडता बढ़ेगी।ये कानून देश को जोड़ने के लिए बनाया है न कि देश को तोड़ने के लिए।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर लाल विजयवर्गीय ने स्टडी सर्किल का शुभारंभ किया।
अधिवक्ता परिषद द्वारा सुरेशचंद्र जी सेन के आर.जे.एस. बनने पर उनको भारत माता की प्रतिमा भेट कर सम्मान किया गया।
मंच संचालन अदित्यनारायण जाजपुरा ने किया।
कार्यक्रम में सचिव राजेश सामरिया, सुरेश सुवालका, आजाद शर्मा, पीरू सिंह गौड़, सुनील पारीक, गोपाल सोनी, मनोहर लालवानी, नीरज पाराशर, विकास व्यास, राजकुमार सोनी, नवनीत व्यास, श्रवण कुमार सोनी, लंकेश सारस्वत, गजेंद्र जोशी, वंदना चोखडा, ललिता शर्मा, दर्शना जैन व अधिवक्तागणों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर युवा दिवस मनाया गया।
Comments