टिड्डी के प्रकोप से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन गेबाराम चौहान।
सायला। उपखण्ड के निकटवर्ती जीवाणा उपतहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम उपतहसीलदार जीवाणा को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि उपतहसील क्षेत्र के समस्त गावों में टिड्डी दल द्वारा किसानों के हुए फसल खराबे के नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की। वही फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर उपतहसील क्षेत्र में रबी की फसलों में हुए भारी नुकसान का आकलन करवाने की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने रबी की फसल के निमित लिए गए कृषि ऋण को संपूर्ण माफ करने तथा कृषि विद्युत बिल माफ करने की भी मांग की। वही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाकर प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत में जिन किसानों ने बीमा करवाया हुआ है, उन किसानों के बीमा पास करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस दौरान शैतान सिंह राजपुरोहित सिराणा, तेजसिंह, अजाराम, पुराराम उनड़ी, दुदाराम चौधरी, नारायण सिंह दहीवा, वीरमा राम सिराणा, नारायण सिंह, ठाकुर पुरोहित, रामसिंह, मागाराम, शंकरराम, समरथाराम, मुसे खां तेजा की बेरी, जोमताराम सिराणा, सेजाराम पांथेडी, सुजाराम चौचवा, पुखराज दहिवा सहित कई किसान मौजुद थे।
Comments