सूर्यवंशी में क्या होगा कटरीना कैफ का रोल? रोहित शेट्टी ने किया खुलासा


कटरीना कैफ और अक्षय कुमार अपना कमबैक करने के लिए तैयार है। वो रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। फिल्म मार्च में रिलीज होगी। अक्षय और कटरीना की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। दोनों को सूर्यवंशी में देखने के लिए फैंस बेचैन हैं। फिल्म में अक्षय पुलिस के किरदार में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी में कटरीना किस किरदार में होंगी। नेहा धूपिया के चैट शो में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कटरीना कैफ के किरदार के बारे में खुलासा किया है। रोहित ने बताया- कटरीना फिल्म में डॉक्टर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। साथ ही रोहित ने कहा सेट पर कटरीना कैफ क्वीज मास्टर हैं। वो बहुत सवाल करती हैं। रोहित शेट्टी ने आगे कहा- "फिल्म की स्क्रिप्टिंग के पहले दिन से मूवी रिलीज होने तक मेरी टीम जानती है कि मैं कभी भी कुछ भी चेंज कर सकता हूं। इसलिए पूरी टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहती है।" बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा बना चुके हैं। अक्षय कुमार रोहित की कॉप सीरीज में काम करने वाले तीसरे एक्टर हैं। उनसे पहले अजय देवगन और रणवीर सिंह उनकी इस सीरीज में काम कर चुके हैं। तीनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा