शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था जयपुर की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था जयपुर की ओर से रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन विद्याधर नगर में किया गया। सेक्टर सात में अग्रसेन हॉस्पिटल के अग्रसेन ब्लड बैंक में आयोजित हुए इस कैंप का शुभारंभ समाज संस्था के पदाधिकारियों ने किया।
इस मौके पर अग्र युवा शक्ति जयपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शिविर सहयोगी सौरभ गोयल ने बताया कि सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चले शिविर में 253 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। आपको बता दें कि यह कैंप रोटरी क्लब जयपुर नोर्थ और विनोद गुप्ता के सहयोग से लगाया गया था। इस मौके पर अग्र युवा शक्ति के सदस्यों ने भविष्य में भी जरूरत पडऩे पर हर वक्त रक्त देने का संकल्प लिया और कहा कि हर तीन महीने में एक बार रक्त देने के लिए शिविर आयोजन की एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाएगी।
Comments