सवाईमाधोपुर के स्थापना दिवस पर राजा-रानी जिंदाबाद के नारे, कार्यक्रम से स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने बनाई दूरी
निजी संवाददाता
जयपुर। राजनीति के कई कालखंड होते हैं, जिसे समझना हर किसी लिए रोचक होता है। रविवार सवाईमाधोपुर में सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। डीग-कुम्हेर विधायक और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी के बीच बढ़ती नजदीकियां सियासी सुर्खियां बनी हुई हैं। इन दोनों को लेकर जहां राजा-रानी जिंदाबाद के नारे लगेवहीं कांग्रेस के स्थानीय विधायक दानिश अबरार का अपनी सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होना कौतूहल का विषय बना हुआ मालूम हो कि दीयाकुमारी पिछली सरकार में सवाईमाधोपुर विधायक रही हैं। इसी के चलते अबरार को सियासी खतरा महसूस हो रहा है। दिलचस्प तो यह है कि सवाईमाधोपुर के स्थापना दिवस में शिरकत करने के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी एक ही गाड़ी से जयपुर से रवाना हुए थे।
विश्वेंद्र सिंह ने दीया कुमारी की जमकर तारीफ की : पर्यटन विभाग के अफसरों से विवाद के चलते विश्वेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार मुखर हो रहे हैं। पिछले दिनों ही भरतपुर के अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को भी निशाने पर लिया था। विश्वेंद्र सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट के रिश्ते में कड़वाहट रही। अब रिश्तों पर जमी यह बर्फ कड़ाके की सर्दी में भी पिघल रही है। इसी बीच विश्वेंद्र सिंह की दीया कुमारी से बढ़ती नजदीकियों ने सियासी चासनी का काम किया है। समारोह के दौरान विश्वेंद्र सिंह ने दीया कुमारी की जमकर तारीफ की। कहा कि कोई व्यक्ति एक स्थान को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में जाकर सांसद बने और वापस आने के बाद इतना प्यास सम्मान मिले। यह बहुत बड़ी बात होती है।
Comments