पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं-सोनी


जालोर। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने कहा कि कार्मिक पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आपसी समन्वय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णत पालना सुनिश्चित करें।

 


           जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को जालोर स्टेडियम में तृतीय चरण में आहोर व सायला पंचायत समिति में समाहित ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच चुनाव के मतदान के लिए आयोजित अंतिम प्रशिक्षण में पंचायतीराज संस्थाओ के आम चुनाव, 2020 में नियुक्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज आम चुनाव में लगे मतदान दल के कार्मिक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांन्तिपूर्ण तरीके से चुनाव कार्य को अंजाम देवें। उन्होंने मॉक पॉल, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा चुनाव प्रक्रिया के संबंध में आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार आदि गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेगी वही आदर्श आचार संहिता की पालना भी सुनिश्चित की जावें। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने पुलिस व्यवस्था एवं बंदोबस्त के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित परिक्षेत्र में पुलिस दल, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए नियमित भ्रमण करेगा। मतदान दल के कार्मिक समन्वय स्थापित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता, सजगता, आत्मविश्वास एवं मुस्तैदी से चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाने की बात कही। 

          इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने मतदान दलों की चुनाव पूर्व तैयारी एवं चुनाव पश्चात् विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान निर्धारित प्रपत्रों का सावधानीपूर्वक नियत समय पर पूर्ति कर मतदान कार्य को अंजाम देवें। उन्होंने मतदान अधिकारियों व सहायक मतदान अधिकारियों के मतदान से पूर्व की जाने वाली प्रक्रिया एवं मतदान के पश्चात् संधारित प्रपत्र एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात् जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान दल के कार्मिक आवश्यक सामग्री लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। 

          इस अवसर पर पर्यवेक्षक अरूण पुरोहित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी चम्पालाल जीनगर, आहोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रशान्त शर्मा, सायला उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गोमती शर्मा सहित मतदान दल के कार्मिक उपस्थित रहे।

 

पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पुरोहित जालोर पहुंचे

जालोर। जिले में पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के तहत तृतीय चरण में आहोर व सायला पंचायत समिति में होने वाले पंच व सरपंच चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अरूण पुरोहित सोमवार को जालोर पहुंचे। 

          जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान आयुर्वेद विश्वविधालय के रजिस्ट्रार अरूण पुरोहित जिन्हे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है वे स्थानीय जालोर सर्किट हाऊस में ठहरे हुए है जिनसे उक्त क्षेत्रों में होने वाले चुनावों से संबंधित किसी भी प्रकार शिकायत व परिवेदना व्यक्तिशः अथवा इनके मोबाइल नं. 9828251345 पर की जा सकेगी। 

---000---

सभी सूचनाएं राजस्थान सहकार एप पर ऑनलाइन भरनी होगी

जालोर। राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की पंजीकृत समितियों, एनजीओ, क्लब, सामाजिक संस्थाएं, खेल संघ इत्यादि को अपनी समस्त सूचनाएं राज्य सहकार एप पर भरा जाना आवश्यक किया गया हैं। 

         उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं रजिस्ट्रार, संस्थाएं नारायण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रकार पंजीकृत समितियों, एनजीओ, क्लब, सामाजिक संस्थाएं, खेल संघ इत्यादि को अपनी समस्त सूचनाएं राज्य सहकार एप पर भरा जाना आवश्यक किया गया हैं। वर्तमान में इन समितियों के किसी भी प्रकार के आवेदनो को ऑफ लाइन स्वीकार नहीं किया जावेगा। 

          उन्होंने बताया कि राज्य सहकार एप पर उक्त प्रक्रिया के लिए संबंधित सोसायटी या संस्थान को एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपने सचिव या अध्यक्ष की एसएसओ आईडी बनानी होगी इसके पश्चात् जी टू सी एप में जाकर राज सहकार एप में प्रवेश कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तथा ओल्ड सोसायटी बर्न में समिति का बी.आर. नम्बर भरना होगा। इस दौरान यदि सोसायटी का नाम पूर्व में सिस्टम में मौजूद हे तो ‘‘मैप योवर सोसायटी’’ ऑप्शन का उपयोग  करेरं। सचिव, महामंत्री, एमडी, जीएम, मैनेजर, व्यवस्थापक के आधार सत्यापन के पश्चात् सोसायटी लॉगिन एसएसओ आईडी से मैप हो जायेगी। रिक्त स्थानों में समिति का पंजीयन क्रमांक, दिनांक व अंतिम आम सभा की प्रविष्ट कर पूर्ति करते हुए प्रथम पृष्ट पर समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, उपनियम एवं सदस्यां की सूची एक्सल फोरमेट में अपलोड करनी होगी। एक्सल फोरमेट वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसमें सदस्यों के नाम, पिता का नाम, आधार नं, जन्म तिथि, सदस्यता क्रमांक, वर्ग, सदस्यों के पद, नाम, धारित शेयर, धारित शेयर राशि, ऋणी एवं अऋणी सदस्य होंगे जिसकी सूचना पहले से तैयार कर ली जावें। प्रथम पृष्ट का डाटा संरक्षित करने के उपरान्त द्वितीय पृष्ट खुलेगा जिस पर प्रशासक नियुक्त है तो उसकी डिटेल, बोर्ड नियक्त है तो बोर्ड के प्रत्येक मनोनीत सदस्यों की सूची अलग से उसी पृष्ठ पर आधार से वेरिफिकेशन करे और डाटा संरक्षित करे। तृतीय पृष्ट पर समिति के कार्यालय का पता एवं सीईओ का पता अंकित करे। ध्यान रहे कार्यालय का पता सही अंकित केक सदस्य का आधार से वेरिफिकेशन होने पर उसकी एन्ट्री होगी। सदस्यों का वर्ग ए, बी, सी नीचे अंकित दूसरे कॉलम में अंकित किए जावें। सभी डाटा पूर्णतया अपलोड करने के उपरान्त संरक्षित डाटा को संरक्षित करें। सबमिट करने के उपरांत संबंधित सोसायटी का डाटा उप रजिस्ट्रार के पास उपलब्ध डाटा से मिलान के लिए प्रेषित हो जायेगा जिससे मिलान कर उप रजिस्ट्रार एप्रूव करेंगे। एप्रूव डाटा उपरांत सोयायटी या संस्थान को अपनी वर्तमान आम सभा तारीख और ऑडिट रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं अपलोड करनी होगी। 

            उन्होंने  बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प लाइन नं.9001525777 अथवा ईमेल सपोर्ट डॉट राजसहकार एटदीरेट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा