नववर्ष की शुरूआत हेलमेट वितरण कार्यक्रम से की
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान के मार्गदर्शन एवं पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार दुपहिया वाहन चालकों में दुपहिया वाहन चलाते समय उच्च गुणवत्ता (आईएसआई मार्का) हेलमेट लगाकर वाहन चलाये जाने की जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत यातायात पुलिस जयपुर द्वारा 01 जनवरी बुधवार को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 तक पोद्दार सर्किल सीतापुरा, 10वी स्कीम गोपालपुरा बायपास, राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने और भवानी निकेतन के सामने 4 स्थानों पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान दुपहिया वाहन चालक द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये पर नियमानुसार एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रीको सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया की सीएसआर एक्टिविटी के तहत 300 हेलमेट निशुल्क वितरित किये गये।
Comments