मुख्यमंत्री ने पालनहार योजना में 140 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना में 140 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत की इस स्वीकृति से योजना में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इन लाभार्थियों को योजना का लाभ दिए जाने के लिए यह अतिरिक्त बजट प्रावधान किया गया है।
Comments