मुख्यमंत्री ने निराश्रित लोगों को बांटे कम्बल
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेएलएन मार्ग पर जे.के लोन अस्पताल एवं रामनिवास बाग के पीछे बने नगर निगम के अस्थायी रैन बसेरों में असहाय एवं निराश्रित लोगों को कम्बल बांटे। गहलोत ने रैन बसेरों में सो रहे लोगों से बड़ी आत्मीयता से बात की और उनके हालचाल पूछे। मुख्यमंत्री ने जे के लोन अस्पताल के पास स्थित चाय की थड़ी पर रुककर चाय पी और वहां लोगों से बातचीत भी की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Comments