महिमा यादव को मिला नेशनल ग्लैम क्वीन अवॉर्ड।
अभी हाल ही में राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट व अवॉर्ड शो का रंगारंग आयोजन किया गया। जहाँ देशभर से आईं मॉडल्स ने डिज़ाइनर ऑउटफिट्स में फैशन के रंग बिखेरे तो वहीँ देश की सशक्त महिलाओं व अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे व्यक्तिओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान शहर की जानी मानी फैशन मॉडल व एरोबिक ट्रेनर महिमा यादव को उनके टैलेंट व मॉडलिंग जगत में उनके द्वारा किये गए अथक व निरन्तर सफल प्रयासों के लिए नेशनल ग्लैम क्वीन टाइटल से नवाजा गया और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है की महिमा काफी वर्षों से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और काफी सारी महिलाओं को इस क्षेत्र में अपना बेस्ट देने के लिए गाइड व मोटीवेट करती रहती हैं।
इससे पहले महिमा यादव ने मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019, मिसेज टॉप मॉडल राजस्थान 2018 का खिताब अपने नाम कर तथा योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही वह इस वीआ इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
Comments