कोटा / पाक से प्रताड़ित होकर आए 8 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, बोले...अब जाकर सकून मिला
कोटा। पाकिस्तान के सिंध से 2000 में आकर कोटा में रह रहे 8 लोगों को सोमवार को भारतीय नागरिकता मिली। कलेक्टर ओम कसेरा ने जब इन लोगों को भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा तो उनकी खुशी का मिला ठिकाना नहीं रहा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी बोले कि बहुत तकलीफें सही हैं। अब हमें भी गर्व हैं कि हम भी भारत के नागरिक हैं। जिन लोगों को नागरिकता मिली है उनमें गुरुदासमल, विद्याकुमारी, आईलमल, सुशीलन बाई, रुकमणी, नरेशे कुमार, सेवक, कोशलन बाई हैं। इन सभी ने पिछले दिनों नागरिकता के लिए आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच के बाद नागरिकता दी गई। सिंध में हुए बहुत प्रताड़ित, अब मिला सकूनः सिंध से गुरुदासमल ने बताया कि वे परिजन के साथ पाक के सिंध प्रांत में रहा करते थे। वहां उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता था। काम नहीं करने दिया जाता था। इससे परेशान होकर वह 2000 में कोटा आ गए थे। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब जाकर सकून मिला है। विद्याकुमारी ने कहा कि सिंध से कोटा आए तो यहां से जाने का मन ही नहीं हआ। आए तो यहा जाने का मन ही नहीं हुआसरकार ने हमारी सुन ली। इस बात की बहुत खुशी है। वहीं, भारतीय नागरिकता पाए सेवक ने कहा कि सिंध में बहुत उत्पीड़न सहा, सुविधाएं कुछ नहीं, केवल परेशानी ही परेशानी। नागरिकता देने के लिए सरकार का आभार। 1950 में आए थे परिवार के सदस्य सुदामल: वहीं, सुदामल ने बताया कि उनके दादा आसरदास सिंध से 1950 में कोटा आए थे, और यहीं बस गए। उनके बेटे सिंध में ही रह गए। वहां लोग उन्हें परेशान करने लगे तो 2000 में कोटा आ गए।
Comments