किक्रेट के दो युवा खिलाड़ियो का अन्डर 14 चैलेंजर में चयन

 

जालोर। जिला किक्रेट एसोसिएशन से दो खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर खेले जाने वाली अन्डर 14 चैलेंजर किक्रेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है । उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव सतीश व्यास ने बताया कि पृथ्वीराजसिंह (दासपा) भीनमाल व भानुप्रतापसिंह (जालोर) का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गत 07 व 08 जनवरी  को सभी जिलों से आए खिलाड़ियो के अंतिम ट्रायल में चयनित होने के बाद बी सी सी आई  द्वारा मेडिकल टेस्ट में सही पाए जाने पर इनका चयन किया गया। उक्त चयनित खिलाड़ी 16 जनवरी से आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगे।

          नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, जिले के समस्त कार्यकारिणी के सदस्य व भूतपूर्व जिले के खिलाड़ियो का इन दोनों उभरते हुए अन्डर 14 के खिलाड़ियो को आशीर्वाद देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे चैलेंजर में अपना अच्छा प्रदर्शन कर अन्डर 14  राजस्थान टीम में अपना नाम दर्ज कर जिले का नाम रोशन करेगें।

 

पालिका द्वारा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज 

जालोर। भीनमाल नगर पालिका सफाई निरीक्षक संजय जोशी, महिपाल सिंह, अतिक्रमण प्रभारी जगदीश पुनिया, सफाई प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान पालिका सफाई निरीक्षक संजय जोशी, महिला जमादार राजुदेवी, बादल स्वीपर, भावेश स्वीपर के साथ कृष्ण देवासी पुत्र जवाराम देवासी निवासी रेबारियों की ढाणी द्वारा मारपीट की गई । जिस पर अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक संजय जोशी ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट देकर कृष्ण देवासी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

 

परमार बने राकपा के ब्लॉक अध्यक्ष

जालोर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  शरद पवार, प्रदेशाध्यक्ष उम्मेदसिंह चम्पावत के आदेशानुसार जालोर जिला अध्यक्ष हीरालाल राजपुरोहित ने नरपत परमार की  कार्यकुशलता को देखकर एवं उनकी कार्य के प्रति आस्था, निष्ठा, ईमानदारी एवं सक्रियता को देखते हुए  राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी  ब्लॉक अध्यक्ष भीनमाल पद पर नियुक्त की है ।

परमार ने बताया कि वे आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी के लिये कार्य कर जन हित को प्राथमिकता देगें  । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भीनमाल ब्लॉक की कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा