कलश यात्रा के साथ आज शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। गीजगढ़ विहार कॉलोनी निवासियों द्वारा 8 जनवरी से गीजगढ़ विहार, हवा सडक, सिविल लाइंस के श्री शिव मंदिर श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंडित मारूतिनंदन शास्त्री (वृंदावन वाले) श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा रोजाना अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी, जिसका समापन 14 जनवरी को होगा। __पहले दिन हवा सङक स्थित श्रीराम मंदिर से दोपहर एक बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो कि कथा स्थल श्री शिव मंदिर में सम्पन होगी। तत्पश्चात व्यासपीठ पर अर्चन वन्दन के साथ परम पूज्य मारुतिनन्दन महाराज सरल, सरस संगीतमयी वाणी से कथा का शुभारम्भ करेंगे। इस कथा को लेकर कॉलोनी वासियों में भारी उत्साह है। मंदिर में भव्य सजावट की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा