कल मनाया जाएगा दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 

 


जयपुर, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ समारोह शनिवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को प्रातः 10.30 बजे हरिष्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रषासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में किया जाएगा। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा इस वर्ष की थीम ’निर्वाचन साक्षरता-सषक्त लोकतंत्र’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि समारोह में राज्य श्री कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री प्रेमसिंह मेहरा, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता एवं श्री अष्विनी भगत, निदेषक, हरिष्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रषासन संस्थान, जयपुर विषिष्ट अतिथि होंगे।


श्री कुमार ने बताया कि समारोह का षुभारम्भ माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदर्षनी के उद्घाटन के साथ किया जाएगा। इस समारोह के दौरान लघु नाटिका एवं युवा छात्राओं द्वारा अपने विचारों की अभिव्यक्ति की जाएगी। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मतदाता षपथ दिलावाई जाएगी तथा वर्ष 2019 में विषिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों एवं मतदाताओं को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में अपनी षुभकामनाएं दी तथा अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़ने का आह्वान किया।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन करेंगे और नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे तथा विषिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर भी इसी तरह के कार्यक्रम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को षपथ दिलवाई जाएगी।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में श्री इन्द्रजीत सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, अलवर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा