जयपुर के कोचिंग में पढ़ने वाले 18, हज़ार युवाओं ने भाग लिया युवा आक्रोश रैली में

जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित हुई युवा आक्रोश रैली में जयपुर के गोपालपुरा बायपास रोड ,झोटवाडा,सांगानेर पिंजरापोल गौशाला ,विद्याधर नगर ,जगतपुरा आदि क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग संस्थाओं से लगभग 22हज़ार बेरोज़गार युवाओं ने रैली स्तल पर पहुँच कर राहुल गांधी का समर्थन किया ,
पिछले कई दिनों से कोचिंगो में पढ़ने वाले हज़ारों छात्रों को परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने युवाओं को उनके अपने मुद्दों को उठाने हेतू भी समर्थन माँगा था 
अाल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के तथा ऑल राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सभा में यह तय किया गया था कि बेरोजगारों को मुद्दा बनाने पर पूर्ण रूप से सरकार का समर्थन किया जाएगा इसी के तहत कोचिंग संघों की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई थी इस मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस पार्टी के के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल तथा राज्य सरकार के परिवहन एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार द्वारा और अधिक नौकरियां देने एवं कोचिंगों को बेहतर भविष्य के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया.
गोपालपुरा बायपास से कोचिंग संघों के पदाधिकारियों जितेंदर गोरसी ,कृष्णा यादव, संदीप चौधरी ,नरेंदर चौधरी ,घनश्याम बेनीवाल ,संजय शर्मा ,माली राम चौधरी ,सुमित चांडक ,हरेंद्र ,किरण शर्मा ,आर सी शर्मा ,सिराज ख़ान ,राजेश सोमरा ,माली राम चौधरी ,देवन्द,दलजीत तथा अन्य कई पदाधिकारियों के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोज़गार युवा रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे
और राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष घनश्याम बेनीवाल ने बताया कि इससे पूर्व कभी भी युवाओं ने किसी भी राजनीतिक दल का इतना समर्थन नहीं किया है जितना युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी का कोचिंग में पढ़ने वाले युवाओं ने समर्थन किया है ,इसका श्रेय राहुल गांधी द्वारा युवाओं के बेरोज़गारी के मुद्दे को उठाना हैआेल राजस्थान कोचिंग इन्स्टिट्यूट्स महासंघ के संयोजक अनीष कुमार ने बताया कि अब राजस्थान में युवाओं का मन तेज़ी से बदल रहा है राहुल गांधी के युवाओं को बेरोज़गार देने के माँग में समर्थन करते हुए युवाओं में अब ये आशा जगी है कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें नौकरी दी है अगर वे राहुल गांधी और कांग्रेस सरकार के साथ खड़े हो रहे हैं तो केंद्र सरकार को भी राहुल गांधी  युवाओं को रोज़गार देने के लिए बाध्य कर लेंगे.


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा