दमदार हीरो से खूबसूरत लड़की बन गए राजकुमार राव
लड़की बन बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म 'लूडो' से पहला लुक जारी किया था जिसे लेकर अब वे ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। फोटो में राजकुमार राव को लड़की के अवतार में बखूबी देखा जा सकता है। वहीं, एक और फोटो में उन्हें एकदम अलग अंदाज में देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दरअसल, लोग उन्हें आलिया भट्ट समझ बैठे हैं। राजकुमार राव ने जो फोटो शेयर की है उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि आप बिल्कुल आलिया भट्ट जैसे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा ये आलिया भट्ट है लेकिन मैं गलत था। आपको बता दें कि राजकुमार राव ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वे एक रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'लूडो' में राजकुमार राव के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्म में मुख्य किरदार में हैं।
Comments