भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां का प्रवास कार्यक्रम
जयपुर, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां का 11 जनवरी को अजमेर शहर एवं अजमेर देहात जिले में प्रवास कार्यक्रम रहेगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां शुनिवार 11 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे जयपुर से अजमेर के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय के, दोपहर 12.30 बजे पुष्कर में राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद अप. 3.00 बजे अजमेर में लक्ष्मी नयन मैरिज गार्डन में ब्।। के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद सायं 5.15 बजे अजमेर में विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के निवास पर सुन्दरकांठ पाठ कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान करंेगे।
Comments