अतिक्रमण हटा कर रास्ता को किया चौड़ा
जालोर।
भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा के निर्देशानुसार पालिका अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया के नेतृत्व में स्थानीय दासपा बस स्टैंड के पास सडक पर स्थित चार-पांच केबिनों को हटा कर रास्ते को चौड़ा किया गया । सफाई निरीक्षक संजय जोशी ने बताया कि पालिका क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है । अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरेन्द्रसिंह तथा अतिक्रमण दस्ता साथ रहा ।
Comments