अनन्या ने झटकी जाह्नवी की फिल्म पर्दे पर 'अर्जुन रेड्डी' से करेंगी रोमांस


भारतीय सिनेमा की दुनिया में नई-नवेली ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे के फैंस के लिए एक खुशबरी है। बॉलिवुड के साथ ही अनन्या को साउथ इंडियन फिल्मों की दुनिया से भी ऑफर आने लगे हैं। बड़ी बात यह है कि उन्हें 'फाइटर' फिल्म में जाह्नवी कपूर को रिप्लेस कर दिया है। जी हां, खबर है कि वह 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवराकोंडा के अपोजिट कास्ट की गई हैं। यह अनन्या की पहली तेलुगू फिल्म होगी। इससे पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने इस रोल के लिए जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया गया कि जाह्नवी ने इस भूमिका के लिए 3.5 करोड़ रुपये की फीस मांगी है। लेकिन बाद में बताया कि अपने बिजी शेड्यूल में से डेट्स नहीं निकाल पाने की वजह से जाह्नवी की बात नहीं बन पाई। अब खबर है कि पुरी जगन्नाथ ने अनन्या को यह रोल ऑफर किया है। इतना ही नहीं, अनन्या ने भी फिल्म के लिए हां कर दी है। 'फाइटर' की शूटिंग सोमवार 20 जनवरी से शुरू भी हो रही है। ट्विटर पर #Fighter ट्रेंड भी कर रहा है। शूट शुरू होने और मुहूर्त की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही हो रही है। बॉलिवुड में अनन्या के सितारे इन दिनों काफी चमक रहे हैं। दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने बीते साल करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बी-टाउन में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में भी नजर आईं। अनन्या की झोली में ईशान खट्टर के साथ 'खाली पीली' मूवी भी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा