अलवर / शिशु चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. एक बच्ची झुलसी; 15 बच्चे थे वार्ड में एडमिट अस्पताल में सुबह


निजी संवाददाता


अलवर। राजस्थान के अलवर में मंगलवार सुबह शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड (फैसिलिटी बेस्ड न्यूबोर्न केयर) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त वार्ड में 15 बच्चे भर्ती थे। इसमें एक बच्ची झुलस गई। वहीं अन्य बच्चों को बचाने में अस्पताल की 3 महिला कर्मचारी भी झुलस गईं। जानकारी के मुताबिक, राजकीय गीतानंद शिश चिकित्सालय में सुबह करीब 5 बजे एफबीएनसी वार्ड में रखी एक मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे वार्ड में आग फैल गई। जो बच्ची आग में झुलसी है वह करीब 20 दिन पहले पैदा हुई थी। सांस में दिक्कत होने के कारण पिछले 7 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। एफबीएनसी वार्ड में मशीनों के अंदर बच्चों को रखा जाता है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि जिस मशीन में आग लगी वो पूरी तरह जल गई। बाकी 14 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं आग में झुलसी बच्ची को इलाज के लिए जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झुलसी बच्ची के परिजनों ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे वे बच्ची के साथ ही थे। तब तक वो सुरक्षित थी। सुबह करीब 6 बजे ___ अस्पताल से फोन आया कि आप जल्दी आ जाओ। बच्ची की तबियत खराब है। परिजनों का जांच के लिए समिति गठित की गई: बच्ची के झुलसने की __ घटना की जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में संयुक्त निदेशक सुरेश भंडारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीणा और चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान शामिल हैं। यह दल दोपहर में अस्पताल पहुंच गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा