1डिग्री के साथ माउंटआबू सबसे ठंडा, अलवर, भरतपुर समेत 6 शहरों में बारिश की चेतावनी
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण सर्दी से राहत मिली है। बीती रात 11 शहरों में तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 1 डिग्री रहा। सबसे अधिक तापमान सवाईमाधोपुर में 13.6 डिग्री रहा। फतेहपुर तापमान 8.8 डिग्री से बढ़कर 13.6 डिग्री पर चला गया। जोबनेर में तापमान 12.0 डिग्री से लुढ़ककर 11.6 डिग्री पर आ गया। कोटा में हल्का कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी एक हजार मीटर रही। जयपुर में भी सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और हवाएं चलीं। यहां सुबह सात बजे विजिबिलिटी 12 सौ मीटर रहीं। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।
Comments