विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में संजय जैन गिरफ्तार
कार्यालय सवाददाता
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने आज संजय जैन पुत्र श्री गुलाबचंद जैन (आंवा वाले) देवली हाल निवासी प्रताप नगर जयपुर को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे कि संजय जैन ने मालवीय नगर जयपुर निवासी जैन समाज की ही एक विधवा महिला श्रीमती अनीता जैन के साथ धोखाधड़ी की थी। संजय जैन ने विधवा महिला को बाड़ा पदमपुरा शिवदासपुरा में जमीन दिखाकर फार्म हाउस के पट्टे देकर रकम ऐंठ ली थी और पिछले 7 साल से कब्जा देने के नाम पर झांसा दे रहा था। मजबूर होकर महिला ने मालवीय नगर थाना पुलिस में स्न.द.क्र संख्या 222/2017 दर्ज कराई थी, जिस पर अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने संजय जैन को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जैन समाज की विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी करने के कृत्य की प्रबुद्ध जैन समाज द्वारा घोर निंदा की जा रही है तथा समस्त लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि ऐसे लालची एवं धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहें जो कि समाज की महिलाओं के साथ ही धोखाधड़ी करते हैं और समाज का नाम बदनाम करते हैं जिससे पूरे समाज का सिर शर्म से झुक जाता है।
Comments