शादी रचाने वाली हैं 'जस्सी जैसी...' स्टार मोना सिंह


'जस्सी जैसी कोई नहीं फेम एक्ट्रेस मोना सिंह अपनी शादी को लेकर खबरों में आ गई हैं। फिल्मी गलियारों में उनकी शादी की चर्चा तेज हो गई है और बताया जा रहा है कि मोना सिंह शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2019 को शादी करने वाली हैं। वहीं बताया जा हैकि उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी करने का फैसला किया है। शादी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीवी एक्ट्रेस 27 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रही हैं और 26 तारीख को एक प्री-वेडिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें उनके खास जानकार शिरकत करेंगे। शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है और वो ही शादी में शामिल होंगे। पहले भी मोना की को शादी को लेकर कई खबरें आई थीं, लेकिन को मोना सिंह ने इन्हें नकार दिया था। जब पहले उनसे शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने को किया है शादी कर कारी देगा जस्सी कहा था कि वो अभी शादी नहीं कर रही हैं और जब वो अपनी लाइफ को लेकर कोई फैसला लेंगी तो जनता को जरूर बता देंगीहालांकि, अब शादी की खबरें आ रही हैं और उन्होंने पब्लिकली इसका ऐलान नहीं किया है और उस दौरान उन्होंने कहा था कि जब वो शादी करेंगी तो खुशी खुशी पूरी दुनिया को इसकी जानकारी देंगी। मोना सिंह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से काफी मशहूर हुई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फेमस शो 'क्या हुआ तेरा वादा', 'प्यार को हो जाने दो' और 'कवच... काली शक्तियों से' में भी दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा मोना ने वेबसीरीज 'कहने को हमसफर हैं', 'मिशन ओवर मार्स' में भी काम किया है। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा में भी नजर आने वाली हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा