रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो‘ का कल से होगा आगाज़



जयपुर, 19 दिसंबर: गुलाबी नगर का प्रतिष्ठित 'जयपुर ज्वैलरी शो' (जेजेएस) का 16वां संस्करण सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शुक्रवार, 20 दिसंबर (कल) को प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगा। इस वर्ष 'जेजेएस' के चीफ गेस्ट, टाइटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक, श्री सी.के. वेंकटरमण होंगे जबकि जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमेन-श्री प्रमोद अग्रवाल एवं जीजेसी के चेयरमेन-श्री अनंत पद्मनाभन 'गेस्ट ऑफ ऑनर' होंगे। 4-दिवसीय इस भव्य आयोजन की थीम 'इनस्पायर टू क्रीएट अ फैशन स्टेट्मेंट' है। जेजेएस चैयरमेन विमल चन्द सुराणा ने यह जानकारी दी।


श्री विमल चन्द सुराणा ने आगे बताया कि इस वर्ष जेजेएस में 2 लाख वर्ग फुट एरिया में 800 से अधिक बूथ्स पर शानदार जैमस्टोन के अतिरिक्त कंटेम्पररी और टेªडिशनल शैली वाले आभूषण भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे बताया कि जेजेएस द्वारा पहली बार भारत के सबसे बड़े क्यूरेटेड ज्वैलरी एवं स्टाइल डेस्टिनेशन 'इंडोलोजी टेलीविजन चैनल' के माध्यम से भी बिक्री की जाएगी, जो इस शो की खास विशेषताओं में शुमार होगा। चैनल के लाइव स्टूडियो के माध्यम से एग्जीबिटर्स देश भर में अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित कर बेच सकेंगे। इसके अतिरिक्त भारत के 500 से अधिक टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स जेजेएस में विजिट करेंगे।


जेजेएस सचिव, श्री राजीव जैन ने बताया कि 'दिसम्बर शो' के रूप में लोकप्रिय जेजेएस में लगभग 40,000 देशी एवं विदेशी विजिटर्स के साथ यह देश का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। जेजेएस सभी बजट के लोगो के लिये एक सम्पूर्ण शो बना हुआ है जिसमें गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनियम, ब्रास व अन्य मूल्यवान धातुओं के साथ-साथ हीरा, माणक, पन्ना व लगभग 300 रंगीन रत्नों व उनकी ज्वैलरी एक्जीबिटर्स प्रदर्शित करते है। जैम एण्ड ज्वैलरी से जुडे अन्य क्षेत्र डिजाइनिंग, मशीनरी, प्रकाशन, मैन्यूफैक्चरिंग के साथ-साथ ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट को भी जोडा गया है। 


जेजेएस प्रवक्ता, श्री अजय काला ने बताया कि जेजेएस आयोजन स्थल तक लाने और वापस छोड़ने के लिए निःशुल्क शटल सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा सेन्ट्रल पार्क के गेट नं. 1 एवं 2 पर (प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक) और वापसी के लिए जेजेएस आयोजन स्थल पर (दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक) उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त शो में आने वाले व्यापारियों व जौहरियों की सुविधा के लिए अलग से ''बिजनेस आवर्स'' होंगे। हर वर्ष की तरह व्यापारियों की सुविधा के लिए प्रातः 10 से 1.00 बजे तक का समय (बी2बी) रखा गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा