फुटबॉल मैच में रणबीर को लगी चोट, फिर भी फैसके साथ ली सेल्फी
बॉलिवुड ऐक्टर रणबीर कपूर बीते संडे को अन्य सिलेब्स के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलते नजर आए। उनके साथ ईशान खट्टर और इब्राहिम अली खान ने भी फुटबॉल मैच खेला। मैच के दौरान रणबीर कपूर को इंजरी हो गई। ऐक्टर के फेस पर फुटबॉल लगने से उनके नीचे के होंठ में चोट लग गई। रणबीर कपूर के होंठ में चोट लगने के बाद भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी ली। फुटबॉल मैच के दौरान रणबीर कपूर ने रेड और ब्लू जर्सी के साथ ब्लू पैंट पहन रखी थी। ईशान खट्टर ने वाइट स्लीवलेस टी-शर्ट और ब्लैक लोअर पहन रखा था। ऐक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इन लोगों के साथ मैच खेलते नजर आए। उन्होंने रेड और वाइट जर्सी के साथ ब्लैक शार्ट्स पहना हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में रणबीर कपूर स्पेशल पॉवर वाले किरदार को निभाएंगे। यह फिल्म तीन पार्ट में बनाई जाएगी
Comments