महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह सम्पन्न
जयपुर। युग निर्माता महाराजा सूरजमल के 256 वे बलिदान दिवस पर यूनाइटेड जाट महासभा के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष मोहन लाल चौधरी की अध्यक्षता में महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामनाथ जी रणवा ने महाराजा सूरजमल को पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर अपने विचार प्रकट किए। संस्था के अध्यक्ष चौधरी कहा की महाराजा सुरजमल अजेय योद्धा थे। वे जीवन भर मानव कल्याण के कार्य करते हए सर्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे। यूनाईटेड जाट महासभा महाराजा सूरजमल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए 31 दिसंबर के दिन यूनाइटेड जाट महासभा के तत्वाधान मे मधुरम स्वीट के पास,पीतल फैक्ट्री चौराह, झोटवाड़ा रोड़ बनीपार्क,जयपुर व शिव हनुमान मंदिर, गाँधी नगर मोड़, ओझा जी का _ बाग, टोक रोड़ जयपुर व दाना शिवम हास्पीटल के पास, सेक्टर नंबर 2, टाइम्स स्क्वायर के सामने, विद्याधर नगर, जयपुर व प्लॉट नंबर 6, पंजाब नेशनल बैक का ए टी _ एम, बालाजी प्रॉपर्टी के सामने,गांधी पथ पश्चिम, विवेक विहार, जयपुर मे चार स्थानो पर मानव कल्याण एवं नशा मुक्ति व पर्यावरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्व समाज के लोगों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निशुल्कु केसर पिस्ता का दूध मिट्टी के कुल्हड़ पिलाया जाएगा। तथा शराब और तंबाकू से इंसान को सम्पन्न शारीरिक व आर्थिक और सामाजिक हानि के प्रति जागरूक कर नशा से दूर रहने के लिए शपथ पत्र भरवाए जायेगे तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एक वैश्विक चिंता है। प्लास्टिक कचरे से भूमि की उर्वरक क्षमता को और पर्यावरण को होनेवाले नुक्सान बारे जनता को जागरुक कर एकल उपयोग (सिंगल यूज) प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए शपथ पत्र भरवाए जाएगे। समारोह मे यूनाईटेड जाट महासभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक वरिष्ठ अधिवक्ता बीरी सिंह सिनसिनवार, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बजिया, पवन चौधरी, महासचिव नाहर सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश चौधरी, हरि सिंह चौधरी, राजू चौधरी,मुकेश देवन्दा, ओमप्रकाश पिलनिया, जितेंद्र चौधरी, जयनारायण डूडी, त्रिलोक चौधरी, एडवोकेट रणजीत खीचड, कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी, प्रवक्ता अंशुमन चौधरी, सहसचिव नन्द किशोर पूनिया, ओम प्रकाश चोपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य मोती राम चोपड़ा, वीरेन्द्र सिंह चौधरी, अजय जाट,आशिष चौधरी, मोहनाराम चौधरी, शिरोमणि जाट समाज संस्थान के फूलचन्द दादरवाल, पवन चौधरी,राम सिंह मांजू, राम निवास चौधरी, महिपाल ओला व नरेन्द्र शर्मा, योगेश शर्मा, सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह उपरान्त महाराजा सूरजमल की स्मृति मे यूनाईटेड जाट टीम ने दाना शिवम अस्पताल मे ब्लड डोनेशन किया।
Comments