केंद्रीय मंत्री बोले हर नागरिक अपना - दायित्वों को समझें
कैलाश गोस्वामी
सिणधरी । उपखण्ड मुख्यालय स्थित हनुमान अखाड़े में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सर्व प्रथम हनुमानजी की पूजा अर्चना के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यहां के हर नागरिक को एक आग्रह करने आया हूं. आजादी के बाद से भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है. लेकिन अब वक्त की मांग है कि कर्तव्यों पर बल दिया जाए. राजस्थान सहित पूरे भारत में कांग्रेस के लोगों व वामपंथियों ने जिस तरह कुछ लोगों ने नागरिक अधिनियम अधिकार के विरोध के नाम पर हिंसा की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही था, जो जलाया गया वो उनके बच्चों को काम आने वाला नहीं था.
हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई, जो जख्मी हुआ, उनके परिवार के बारे में आपको सोचना चाहिए । मैं आग्रह करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है. हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है.
केंद्रीय मंत्री बोले कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी थी और हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे सुलझा दिया. इसपर सभी की धारणाएं चूर-चूर हुआ. रामजन्मभूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, दशकों से इसपर विवाद चल रहा था.
केंद्रीय मंत्री ने यहां CAA पर भी बात की और कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया । अभी भी जो बाकी है, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है । हर गरीब को घर, हर नागरिक को सक्षम बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम चुनौतियों को चुनौतियां देने के स्वभाव से निकले हैं । इस मौके पर केंद्रिय मंत्री ने हनुमान अखाड़े से सभी कार्यकर्ताओं के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोमाराम लेगा सिणधरी रावल साहब विक्रमसिंह, कुंवर साहब विष्णुपालसिह,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हंसराज, मितेश यति जबरसिंह महेचा, पवन लक्षकार, कानाराम प्रजापत,मुकेश मूंढण, मुकेश गोदारा,घेवर सोयल राणाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments