करीना चाहती हैं, जल्द हो जाए अनुष्का और विराट का बच्चा


करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में लगी हैं, जिसमें वह एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाने वाली हैं। करीना खुद एक बेटे की मां हैं। अब वह चाहती हैं कि जल्द से जल्द विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेबी भी हो जाए। हालांकि, ऐसी दुआ मांगने के पीछे भी करीना कपूर के पास अपनी ही एक वजह है, जिसका उनकी फिल्म के प्रमोशन से कोई लेना-देना नहीं है। करीना सच में चाहती हैं कि अनुष्का और विराट का बेबी हो जाए। उनकी इस दुआ के पीछे उनका अपना बेटा तैमूर अली खान वजह है। करीना कपूर खान के रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' में उनकी पहली गेस्ट के तौर पर नजर आई हैं उनकी सास शर्मिला टैगोर। ऐसे में करीना ने अपनी सास से कई सवाल पूछे। इसी शो में करीना ने अपनी सास से पूछा, 'अम्मा, जब पैरेंटिंग की बात आती है तो आप इसे कैसे देखती हैं खासतौर पर तैमूर के मामले में। उसे बहुत ज्यादा मीडिया अटेंशन मिलता है।' इस सवाल के जवाब में शर्मिला ने कहा, 'हां, सोशल मीडिया सच में एक चिंता का वषिय है। आप का बच्चा कई तरह की चीजों से प्रभावित होता है। आप उन सब पर नियंत्रण भी नहीं रख सकते। बाद में जब वह सच में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेगा तो शायद उसे कई सारी जानकारियां मिल जाएंगी। लेकिन, मुझे लगता है कि मीडिया पहले आपको बहुत ऊंचा बनाता है और अचानक आपको नीचे फेंक देता है। जैसे सोचो कल विराट और अनुष्का का बच्चा होगा तो मीडिया अचानक तैमूर को भूल जाएगा।' शर्मिला की इस बात पर करीना हाथ जोड़कर कहती हैं, 'काश ऐसा ही हो जाए..' तो वहीं शर्मिला भी कहती हैं 'काश ऐसा ही हो..'।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा