दिल्ली में सर्दी का 119 साल का रिकॉर्ड टूटा, दिन में 9.4 डिग्री से ऊपर नहीं चढ़ पाया पारा, उत्तर भारत के 8 राज्यों में शीतलहर


नई दिल्ली/जयपुर/भोपाल/चंडीगढ़/शिमला/श्रीनगर। दिल्ली में सर्दी ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के तीनों केंद्रों पर सोमवार (30 दिसंबर) को दिन का अधिकतम तापमान 9.4° रहा, जो 1901 के बाद सबसे कम हैसोमवार को दोपहर 2:30 बजे पालम में 9.0°, आया नगर में 7.8°, रिज में 8.4° और लोधी रोड में 9.2° अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में 28 दिसंबर 1997 सबसे ज्यादा सर्दी पड़ी थी। उस समय दिन का अधिकतम तापमान 11.3° सेल्सियस रहा था, लेकिन सोमवार को यह रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3° से नीचे दर्ज हुआ था। वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चल रही है। घने कोहरे के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से 16 उड़ानें डायवर्ट हुई और 4 को रद्द कर दिया गया। यहां 530 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी। लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है।


राजस्थान के जयपुर में सर्दी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 1° रहा।  माउंटआबू 1.0 सोमवार सुबह का तापमान तापमान जयपुर 1.0 1ए दर्ज किया गया। इसके साथ ही रविवार की रात दिसंबर की सबसे ठंडी -1.0 रात रही। जोबनेर में लगातार तीसरी रात पारा माइनस में बना रहा। बीती रात यहां न्यूनतम पारा -1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। रविवार को कोहरे के चलते जयपुर से 3 फ्लाइट डायवर्ट की गई और एक को रद्द करना पड़ा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा