दाऊद इब्राहिम तीन साल से फोन पर किसी से बात नहीं कर रहा, पाक में छिपे होने के पक्के सबूतः दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाउद हैं।" इब्राहिम तीन साल किसी से फोन पर बात डोभाल ने मध्य-पूर्व और यूरोप में नहीं कर रहा है। वह अपनी सुरक्षा को लेकर डी-कंपनी पर शिकंजा कसाः सूत्रः सूत्रों काफी चौकन्ना है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, के मुताबिक, मध्य-पूर्व और यूरोप में डी- दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी पर राष्टीय सुरक्षा सलाहकार दाऊद साथियों के साथ पाकिस्तान में छिपा दाल (एनएसए) अजित डोभाल ने सक्रियता हुआ है। इसके पक्के सबूत मिले हैं। दिल्ली दिखाई है। इसके बाद दाऊद और उसका पुलिस ने उसका पिछला कॉल नवंबर भाई अनीस सेलफोन का इस्तेमाल करने से 2016 में रिकॉर्ड किया था। दाऊद 1993 बच रहे हैं। दाऊद का करीबी छोटा शकील में हुए बम धमाकों के बाद मुंबई छोड़कर भी सावधानी बरत रहा है। मुंबई के भागा था। प्रभावशाली उद्योगपतियों को धमकाकर दाऊद ने कराची से अपना अड्डा वसूली करने के लिए फोन कॉल्स में भी नहीं बदला: जांच एजेंसियों की मदद से कमी आई है। तीन साल पहले करीब 15 मिनट की पुलिस अधिकारी ने बताया, "बातचीत रिकॉर्डिंग हुई थी। दाऊद कराची के अपने के दौरान (2016 में) लगा कि उसने शराब फोन नंबर से दुबई स्थित सहयोगियों से पी रखी थी, क्योंकि उसकी आवाज थोड़ी बातचीत कर रहा था। तब कहा गया था कि लड़खड़ा रही थी। कुल मिलाकर बातचीत वह दिल की बीमारी से पीड़ित है और दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, लिया है। हमारे पास यह साबित करने के निजी थी और अंडरवर्लड की किसी कराची के अस्पताल में भर्ती है। लेकिन "शायद वह फोन का इस्तेमाल करने से लिए पर्याप्त सबूत हैं कि दाऊद और उसके गतिविधि या साजिश का जिक्र नहीं हुआ उसके भाई अनीस इब्राहिम ने इससे साफ बच रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं गिरोह के करीबी सदस्य अभी तक था।" उन्होंने बताया कि बाद में इस मसले इनकार किया था। कि दाऊद ने कराची से अपना अड्डा बदल पाकिस्तान से साजिश को अंजाम दे रहे को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत हुई थी।
Comments