भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां राजस्थान विश्वविद्यालय में अनशन कर रहे छात्रों से मिले
जयपुर, 10 दिसम्बर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां लंदन यात्रा पूरी कर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे राजस्थान विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए अनशन कर रहे छात्रों से मिले। उन्होंने छात्रों की मांग उपयुक्त बताते हुए कहा कि सरकार को इनकी सुननी चाहिए।
केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक पिछड़ा आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) को कांग्रेस की सरकार संशोधन के नाम पर वाहवाही लूटने में लगी हुई है, लेकिन पिछले 1 साल से राजस्थान के युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार को चाहिए कि ईडब्ल्यूएस के दायरे में आने वाले तमाम लोगों को, जो मापदंड के बाद योग्य हुए हैं, उन्हें अवसर देने के लिए इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाएं। हमारी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी भी इसे संज्ञान में लाए, मैं सरकार से मिलकर इनकी मांग को रखूंगा। इस संबंध में मैंने पिछले सप्ताह सरकार को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें छात्रों की सभी जायज मांग को पूरा करने के लिए कह चुका हूँ। जिसमें पदों की संख्या बढ़ाना, परीक्षा तिथि बढ़ाना तथा जो विद्यार्थी अभी परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है, उनकी विवशता को समझते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के साथ ही बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने संबंधी मांगों को मैंने पत्र में लिखा है।
Comments