बीकानेर के नोखा में गिरे ओले


जयपुर।


राजस्थान में बीकानेर के नोखा तहसील के बधडा गांव में दोपहर में तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले गिरे। थोड़ी ही देर में वहां ओलों की चादर बिछ गई। संभाग में हल्की बारिश व सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई। बीकानेर जिले में सुबह नौ बजे हल्की बरसात शुरू हुई जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही। बीकानेर जिले में कई स्थानों पर बरसात से फसल खराब हो गई। बारिश से मंडी में रखा धान भीग गया। इससे किसान मायूस हो गएनोखा में ग्वार, तिल, मोठ व बाजरे की खेतों में कटी फसल भीग गई। हल्का कोहरा भी छाया रहा, हालांकि प्रदेश में बुधवार रात अधिकतमर स्थानों पर तापमान में 3 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। जयपुर में 3 दिन पहले जहां पारा 9.6 डिग्री पर लुढ़क गया था। बुधवार रात बढ़कर 14.4 डिग्री पर पहुंच गयाप्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 15.8 डिग्री रहा। प्रदेश में बुधवार रात 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। प्रदेश में कई स्थानों पर सुबह _घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। मौसम नागौर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, करौली, चित्तौड़गढ़ और सवाईमाधोपुर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ सेंसर हल्की बरसात हो सकती है। पिछले 24 घंटों में राज्य में बाड़मेर में 2.8, जोधपुर में 0.6, चूरू में 0.2 तथा श्रीगंगानगर में 2.2 डिग्री बारिश हुई। विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा,


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा