आई शाइन विद लव एड लाइट का सोमवार को आयोजन


जयपुर। गुलाबी नगर के प्रतिष्ठित रत्न व्यवसायी पुखराज लूणिया परिवार की सदस्या अनु सिंघवी जो जन्म से ही अमेरिका में रहते हुए कला साधना कर रही हैं। अनु अपनी कला को पहली बार 16 दिसंबर को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक इंटरएक्टिव आर्ट शो आई शाइन विद लव एड लाइट को आयोजित कर रही हैं। ये मिक्स मीडिया शो, लाईट एण्ड साउण्ड इन्सटालेशनस्, मूर्तिकला, टेकसटाइल एवं विडियो आर्ट का अनूठा प्रजेंटेशन है, जाे कि जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन आडीटोरियम में सोमवार की शाम 4 बजे से आयाेजित किया जाएगा और इस शाे की अवधि करीब 45 मिनट तक की रहेगी। यह प्रदर्शनी कई तरीको से कुछ अलग होगी, जिसमें रेशम और रतनों का आधुनिक समागम देखने को मिलेगा। इनके साथ ही विडियो आर्ट अनुठे तरीके में पेश की जायेगी। पोजेटिव और नेगेटिव इमोशनस् रत्नजड़ित मूर्तियों, 'स्कल्पचरस् ऑफ सेन्टीमेन्ट्' के माध्यम से प्रदर्शित होंगे।
दर्शकों को अपने आपको विडियो आर्ट के द्वारा एक्सप्रेस करने का मौका मिलेगा। इस माैके पर आर्टिस्ट एक कथक नृत्यांगना के साथ मिलकर पोईट्री विद लाइट साउण्ड और डान्स का एक अनोखा परफोरमेन्स भी करेंगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा