सरकार का फैसला सोनिया, राहुल-प्रियंका गांधी से वापस ली गई SPG सुरक्षा, अब मिली ये सिक्योरिटी
एजेंसी नई दिल्ली।
गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी सूत्रों की मानें तो सरकार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल और अमका प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार की ओर से अब गांधी परिवार को पूरे भारत में सीआरपीएफ की 'जेड प्लस' सुरक्षा दी जाएगी। __ बता दें कि अब तक गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा मिलती रही है। मगर केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब एसपीजी के जिम्मे गांधी परिवार की सुरक्षा नहीं होगी, बल्कि अब सीआरपीएफ पर ही इस परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी होगी।
Comments