पुष्कर मेला दो हजार महिलाओं ने एक साथ किया घूमर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया
निजी संवाददाता पुष्कर।
गुरुवार को पुष्कर मेले में नया रिकॉर्ड बनाया गया। जहां दो हजार महिलाओं ने एक साथ घूमर की प्रस्तुतियां दी। जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के भानु प्रताप ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। बारिश होने के बावजूद भी महिलाएं लगातार घूमर करती रही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्टदीप, मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद। पशुओं की खरीद-फरोख्त जारी: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में जहां शहर की मरू भूमि में सजी पशुओं की मंडी में मवेशियों की खरीद-फरोख्त हो रही। वहीं, मेला स्टेडियम में आयोजित पशु व खेल-कूद प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रात को कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर लोक, कला एवं संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं। मेले का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान यहां ठहरे हैं। सरोवर में स्नान और देव दर्शन के लिए शहरी व ग्रामीण श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। धोरों में कबड्डी खेल रोमांचित हुए विदेशी सैलानीः खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को मेला मैदान में स्थानीय और विदेशी मेहमानों के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। विदेशी प्रतियोगियों ने भी स्थानीय युवकों की टीम का डट कर सामना किया। मेहमान भले ही मैच हार गए। लेकिन, रेतीले मैदान में पहली बार कबड्डी खेल कर वे काफी रोमांचित हुए। अब तक 2.52 करोड़ से अधिक के पशु बिके : बुधवार की शाम तक विभिन्न प्रजाति के 6680 पशु आए हैं। इनमें से 520 ऊंट व 625 घोड़े-घोड़ी की बिक्री हुई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि मेले में अब तक कुल 1145 पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए 2 करोड़ 52 लाख 45 हजार 50 रुपए का लेनदेन हुआ है।
Comments