महाराष्ट्र के विधायक जयपर से मुंबई के लिए हुए रवाना. 5 दिन के स्टे को अच्छा बताया


जयपुर।


महाराष्ट के कांग्रेसी विधायक छठे दिन आमेर के पास स्थित एक रिजॉर्ट से मुंबई के लिए _ रवाना हुए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे साथ मौजूद रहे। विधायकों के मुंबई जाने के लिए चार्टेड प्लेन की व्यवस्था की गई। इस दौरान विधायकों ने जयपुर में पांच दिन का स्टे बहुत ही अच्छा बताया। वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कई नेता विधायकों को सीऑफ करने एयरपोर्ट पहुंचे। इससे पहले महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने की घोषणा के बाद रिसोर्ट में ठहरे विधायक मंगलवार शाम छत पर आए। विधायकों ने हाथ से %वी% यानि विजय मुद्रा को दिखाकर हाथों से अभिवादन किया। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रघु शर्मा सहित महाराष्ट के विधायकों ने बताया कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार नहीं बनने देने में सफल हुए है। यह कांग्रेस की जीत है। जययपुर में ठहरे 40 कांग्रेस विधायक चाहते हैं- महाराष्ट्र में न हों तुरंत चुनाव, आखिरी फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा महाराष्ट्र में सत्ता का गणित बिगड़ने के बावजूद जयपुर में ठहरे महाराष्ट के 40 कांग्रेस कराना चाहते। वे प्रदेश में स्थायी सरकार चाहते हैं। इसके लिए वे किसी सरकार में शामिल होने को तैयार हैं, लेकिन पूरा फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ रखा है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा