'लेत चढ़ावत खेचत गाड़े, कबहू न लखा देख सब ठाढ़े | जिस छन मध्य राम धनु तोरा, भरे भुवन धुनि घोर कठोरा


जयपुर | रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला, रघुवर तोडोयो धनुष जयपुर। मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार, में चल रहे श्री रामजानकी विवाह महाउत्सव में श्री राम जी द्वारा विशाल शिवधनुष तोड़ा गया। दिनांक 15/11/2019 कोश्री ठाकुर जी का तिलक उत्सव मनाया जाएगा। नवदिवसीय श्री रामजानकी विवाह महाउत्सव में आज सीता स्वयंवर व जयमाला का कार्यक्रम किया गया। मंदिर प्रांगण स्थित जगमोहन में विशाल शिव धनुष :पिनागः रखा गया। सीता जी अपने सखियों सहित पूजा की, हाथ जोड़ कर वन्दना करी। फिर सीता स्वयंवर शुरू हुआ, जहां श्री रघुवर ने धनुष को उठाकर जैसे ही खेंचा वो टूट गया। धनुष टूटते ही जोर की गर्जना हुई, ढोल,नगाड़े,शंख,शहनाई आदि की आवाज के बीच सीता जी ने ठाकुरजी को जयमाला पहनाई। मंदिर भक्तसमाज द्वारा बधाई पद गाये गए,जैसे- श्री विकरालआदि विशेष रहे। इसके बाद जनकपुर द्वारा अयोध्या नगरी में विवाह की कुमकुम पत्रिका भेजी गई। महंत राधेश्याम तिवाड़ी ने बताया दी :15111।2019 को शाम 6 बजे से सगाई समारोह शुरू होगा।वधु पक्ष द्वारा श्री दूल्हा सरकार को सौभाग्य तिलक लगाया जाएगा। श्री सीताजी को महंदी लगाई जाएगी। अगले दिन मटकोर एवम बारात आगमन होगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा