राहुल गांधी अक्टूबर में दूसरी बार विदेश यात्रा पर, कांग्रेस ने कहा... ध्यान लगाने गए हैं


एजेंसी नई दिल्ली।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्टूबर महीने में दूसरी बार विदेश यात्रा पर गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल सोमवार को ही विदेश रवाना हो गए थे। वो संभवत- एक हफ्ते वहां रहेंगे। दूसरी तरफ, उनकी पार्टी खराब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के प्रवक्ता खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। कांग्रेस 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ने सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। 5 से 15 नवंबर के बीच इसी मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी किए जाएंगे। राहुल की विदेश यात्रा पर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को पक्ष रखा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी पहले भी समय-समय पर ध्यान साधना के लिए विदेश विदेश जाते रहे हैं। पार्टी के विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा उन्हीं के निर्देशन में तैयार की गई है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राहुल अगले हफ्ते स्वदेश लौट सकते हैं। इसी दौरान पार्टी आर्थिक मंदी और अर्थव्यवस्था बिगड़ती अर्थव्यवस्था के आरोप में सरकार के खिलाफ प्रेस विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, राहुल देश लौटकर इन प्रदर्शनों में शामिल हो सकते हैंऔर बता दें कि राहुल अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी विदेश कर यात्रा पर गए थे। उस दौरान हरियाणा और महाराष्ट में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर था। घेरेने कांग्रेस 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 23 अक्टूबर को जारी बयान में पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर जानकारी दी थी। इसके मुताबिक, 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फेंस की जाएंगी। इनमें कांग्रेस देश के आर्थिक हालात पर जानकारी देगी। 5 से 15 नवंबर के बीच मोदी सरकार के खिलाफ अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इनमें शिरकत के लिए अन्य विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा